शेयर मंथन में खोजें

निजी क्षेत्र के बैंकिंग शेयरों का भविष्य क्या है, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

चंद्रमौली अय्यरजानना चाहते हैं कि उन्हें प्राइवेट सेक्टर बैंकिंग के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि निफ्टी बैंक के शानदार प्रदर्शन के बाद अब निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या छोटे प्राइवेट बैंक जैसे डीसीबी बैंक, कर्नाटक बैंक या पीएसयू श्रेणी के केनरा बैंक जैसे मिड-कैप बैंकों में निवेश का यह सही समय है। हाल के दिनों में RBL Bank और Federal Bank में विदेशी निवेश और बड़े डील्स ने इस चर्चा को और हवा दी है। यह घटनाएं इस ओर संकेत करती हैं कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर मजबूत स्थिति में है और विदेशी निवेशक भी इसके भविष्य पर भरोसा जता रहे हैं। छोटे प्राइवेट बैंक या मिड-कैप बैंक इस सेटेलाइट हिस्से के लिए उपयुक्त हैं, क्योंकि इनमें वोलैटिलिटी ज्यादा होती है। लंबी अवधि के लिए, प्राइवेट बैंक अब भी सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर रहेंगे, क्योंकि उनकी गवर्नेंस, कैपिटल एफिशिएंसी और ग्रोथ लगातार मजबूत है। वहीं, चुनिंदा बड़े पीएसयू बैंक भी रीरेटिंग के दौर में हैं और आने वाले वर्षों में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं। लेकिन छोटे प्राइवेट बैंकों को पोर्टफोलियो का स्थायी हिस्सा बनाने से पहले निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।


(शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख