शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें एडब्ल्यूएल एग्री शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

आलोक रंजन ठाकुर जानना चाहते हैं कि उन्हें एडब्ल्यूएल एग्री के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस (AWL Agri Business), जिसे पहले अडानी विलमार के नाम से जाना जाता था, इन दिनों निवेशकों के बीच चर्चा में है। कंपनी की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। बिक्री और वैल्यूएशन के मोर्चे पर ठीक-ठाक, लेकिन मुनाफे के मार्जिन में लगातार दबाव बना हुआ है। कंपनी के सेल्स आंकड़े मजबूत हैं और वैल्यूएशन भी बिक्री के अनुपात में बहुत महंगा नहीं लगता। प्रॉफिटेबिलिटी भी स्थिर दिखती है, लेकिन समस्या वहीं है जहां पहले थी मार्जिन। एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस बेहद पतले मुनाफे पर काम कर रही है, जहां मार्जिन केवल 1% से 3% के बीच झूलता है। ऐसे हालात में अगर लागत बढ़ती है या बिक्री थोड़ी भी प्रभावित होती है, तो कंपनी के मुनाफे पर सीधा असर पड़ सकता है। यही बड़ा रिस्क है, जो निवेशकों को सोचने पर मजबूर करता है। एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस एक ऐसी कंपनी है जिसमें वैल्यूएशन उचित है, परंतु बहुत आकर्षक नहीं। मार्जिन बहुत पतला है, जिससे जोखिम बढ़ जाता है। फिर भी, जो निवेशक सीमित जोखिम के साथ लंबे समय के लिए धैर्य रख सकते हैं, उनके लिए यह स्टॉक एक "वॉच एंड वेट" कैटेगरी में आ सकता है। नया मैनेजमेंट अगर मार्जिन सुधारने में सफल होता है, तो आने वाले समय में इसमें बेहतर प्रदर्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


(शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख