TCS Vs Infosys Share News : Q3 FY24 नतीजों पर विकास सेठी ने निवेशकों को क्या सलाह दी ?
Expert Vikas Sethi : आईटी सेक्टर पिछले साल चला नहीं था। इसलिए मुझे लगता है कि निवेशक अब ऐसे क्षेत्र में पैसे लगा रहे हैं जो क्षेत्र चले नहीं हैं और जहाँ मूल्यांकन सस्ते हैं। मेरा मानना है कि आईटी सेक्टर में मूल्यांकन वाजिब स्तर पर है।