Vinati Organics Ltd Share Latest News : खत्म नहीं हुआ है करेक्शन, तिमाही नतीजों पर रखें नजर
कौशिक घटक : विनती ऑर्गेनिक्स में निवेश के लिहाज से क्या नजरिया है?
कौशिक घटक : विनती ऑर्गेनिक्स में निवेश के लिहाज से क्या नजरिया है?
Expert Vijay Chopra : ये आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है। हाल के दिनों में हमने जिस तरह की तेजी देखी है, उसे देखते हुए ये कह सकते हैं कि इसमें करेक्शन आना चाहिए। मुझे लगता है कि इसमें 1480-1500 रुपये के आसपास मुनाफा बांध कर निकल जाना चाहिए और फिर करेक्शन के बाद नीचे के स्तरों पर मिले तो फिर खरीदना चाहिए।
विमलेश : मैं 2-4 साल के नजरिये से माइक्रोकैप और स्मॉलकैप स्टॉक में निवेश करना चाहता हूँ। मुझे 4-5 ऐसे स्टॉक बतायें तो यहाँ से तीन से चार गुना या मल्टीबैगर बनने का दम रखते हों।
Expert Shomesh Kumar : आईटी इंडेक्स में मौजूदा समय में मोमेंटम के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है। इसमें निवेश के लिए स्थितियाँ अभी मुझे ठीक नहीं लग रही हैं, मगर ट्रेडिंग में पैसे बन सकते हैं।
Expert Vijay Chopra : हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी इस क्षेत्र की प्रमुख और लार्जकैप कंपनियाँ हैं। ये सुरक्षित कंपनियाँ भी मानी जाती हैं, क्योंकि बाजार में तेज गिरावट की स्थिति में भी इनमें बहुत नुकसान नहीं आता है।