आईईएक्स के शेयरों में तेज उठापटक, औंधे मुँह गिरने के बाद जोरदार वापसी
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के शेयरों में बीते दो दिनों के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 29% की बड़ी गिरावट आयी थी, लेकिन आज शुक्रवार (25 जुलाई) को बाजार खुलते ही तस्वीर बदल गयी। सुबह एनएसई पर आईईएक्स का शेयर 137.80 रुपये के भाव पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 10% की छलांग लगाकर 149.40 रुपये तक पहुँच गया।