चीन से निकला नया खतरा, 3% से ज्यादा लुढ़का नैस्डैक, पिट गये एनविडिया जैसे बड़े शेयर
अमेरिकी शेयर बाजार पर सोमवार को पुन: चीनी खतरे की आहट महसूस की गयी। सप्ताह के पहले दिन कारोबार शुरू होते ही वॉल स्ट्रीट पर कई दिग्गज शेयरों की पिटायी हो गयी। कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनविडिया के शेयरों में लगभग 17% की गिरावट आयी। वहीं प्रौद्योगिकी शेयरों की प्रमुखता वाले सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट के लिए यह सबसे खराब दिनों में एक बन गया।