Joyalukkas, Snapdeal और boAt के बाद Fabindia ने भी किया IPO वापस लेने का फैसला, Mama Earth को मंजूरी का इंतजार
परिधान रिटेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फैबइंडिया (Fabindia) ने अपना आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि बाजार के मुश्किल हालात को देखते हुए आईपीओ वापस लेने का फैसला किया गया है।