शेयर मंथन में खोजें

अमेरिका-चीन के ट्रेड वार के बीच पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड की निवेश रणनीति - राजीव ठक्कर से चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से लगातार टैरिफ संबंधी नयी-नयी घोषणाओं से पूरी दुनिया के बाजार कभी ऊपर तो कभी नीचे हो रहे हैं। इस वैश्विक उथल-पुथल के बीच पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड के सीआईओ राजीव ठक्कर किस तरह से सँभाल रहे हैं अपनी फंड योजनाओं के पोर्टफोलियो, और निवेशकों के लिए क्या है उनकी सलाह?

देखें राजीव ठक्कर के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख