बाजार में बनी मंदी की लंबी कैंडल अस्थायी कमजोरी का कर रही इशारा : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (27 से 31 मई) बेंचमार्क सूचकांक में तीव्र करेक्शन देखने को मिला था। इसी के साथ निफ्टी 1.85% नीचे, जबकि सेंसेक्स 1450 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।