शेयर मंथन में खोजें

स्मार्ट मीटर कारोबार के लिए अदाणी ट्रांसमिशन ने किया नई सब्सिडियरी का गठन

अदाणी ट्रांसमिशन ने एक नई सब्सिडियरी के गठन का ऐलान किया है। कंपनी ने यह सब्सिडियरी स्मार्ट मीटर कारोबार के लिए गठित किया है। कंपनी ने इसका नाम बीईएसटी (BEST) स्मार्ट मीटरिंग लिमिटेड यानी बीएसएमएल (BSML) रखा है।

 इस नई सब्सिडियरी का गठन भारत में किया गया है। इसका रजिस्ट्रेशन 27 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास किया गया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है कि स्मार्ट मीटर कारोबार के लिए कंपनी ने बीएसएमएल (BSML) नाम से सब्सिडियरी का गठन किया है। कंपनी में अदानी ट्रांसमिशन का 100 फीसदी हिस्सा है। कंपनी के इस क्षेत्र में उतरना सरकार की उस योजना का फायदा उठाना है। आपको बता दें कि सरकार ने रीवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) को बाजार में उतारा है जिसका मकसद बिजली वितरण कंपनियों के कामकाज के साथ वित्तीय स्थिति में सुधार लाना है। इसके तहत बिजली वितरण कंपनियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सरकार से वित्तीय सहायता दी जाती है। यह रकम बिजली वितरण से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर किया जाना है। साथ ही कंपनियों को इसके लिए पहले से तय मानकों को पूरा करने के साथ बेसिक मिनिमम बेंचमार्क भी हासिल करना है। सरकार की आरडीएसएस (RDSS) के तहत प्रीपेड मीटर लगाने की योजना है।इसके लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2021-2022 से लेकर 2025-2026 तक 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का जीबीएस यानी ग्रॉस बजटरी सपोर्ट यानी सकल बजटीय मदद (GBS) का अनुमानित व्यय रखा गया है। इसके लिए शुरुआत में 23000 करोड़ की रकम का प्रावधान किया गया है।

 

(शेयर मंथन 30 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"