बैंक ऑफ महाराष्ट्र का चौथी तिमाही में मुनाफा करीब135 फीसदी बढ़ा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का चौथी तिमाही में मुनाफे में करीब 135 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 355 करोड़ रुपये से बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं स्टैंडअलोन NII यानी ब्याज से शुद्ध आय 1612 करोड़ रुपये से बढ़कर 2187 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।