शेयर मंथन में खोजें

एसीसी (ACC), आरकॉम (RComm) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में एसीसी (ACC), रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) और एमऐंडएम फाइनेंस (M&M Finance) में खरीदारी की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एसीसी में 1434-1438 रुपये से ऊपर खरीद कर 1460/1475 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1422 रुपये का रखें।

आरकॉम में 129.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 132/133.50 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 128.10 रुपये का रखा जा सकता है। 

एमऐंडएम फाइनेंस में 258-258.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 263/265.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 255.75 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 19 मई 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख