
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में पीएनबी (PNB), एनटीपीसी (NTPC) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में खरीदारी, जबकि जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीएनबी में 964-966 रुपये के दायरे में खरीद कर 980/988 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 957 रुपये का रखें।
एनटीपीसी में 146-146.50 रुपये के दायरे में खरीद कर 149.25/150.75 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 144.75 रुपये का रखें।
टाटा मोटर्स में 338.80 रुपये से ऊपर खरीद कर 344.50/347.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 335.50 रुपये का रखें।
दूसरी ओर, जिंदल स्टील में 154.60 रुपये से नीचे बेच कर 151.50/150.10 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 156.10 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2014)
Add comment