
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज टाटा केमिकल्स (Tata Chemical), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और यूनियन बैंक (Union Bank) में खरीदारी की सलाह दी है।
टाटा केमिकल्स खरीदें
टाटा केमिकल्स को 422-423 के दायरे में खरीद कर 432 और 436 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 418 रुपये का रखें।
टाटा मोटर्स खरीदें
इसे 555 और 560 के लक्ष्य के लिए 540-542 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 535 रुपये का रखें।
यूनियन बैंक खरीदें
यूनियन बैंक को 219-220 रुपये के दायरे में खरीद कर 230 और 234 का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 216 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2014)
Add comment