शेयर मंथन में खोजें

निवेशकों को सौदे हल्के रखने की सलाह : एंजेल ब्रोकिंग

ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग ने निवेशकों को सलाह दी है कि वो बजट जैसे अहम दिन पर अपने सौदे हल्के रखें।

फर्म के मुताबिक बाजार में बजट से मिले संकेतों के आधार पर तेज उतार-चढ़ाव संभव है। बजट से सकारात्मक संकेत मिलने पर अगर निफ्टी 8913 के अपने मौजूदा उच्चतम स्तर से ऊपर निकलता है तो निफ्टी 9000 के स्तर को पार कर सकता है। हालाँकि निराशाजनक संकेत मिलने पर अगर निफ्टी 8,750 के नीच फिसलता है तो शुक्रवार के कारोबार के दौरान रहा दिन का न्यूनतम स्तर 8,669 निफ्टी के लिए समर्थन स्तर हो सकता है।

बैंकिंग शेयरों को लेकर ब्रोकिंग फर्म का अनुमान है कि बैंकिग सूचकांक के लिये बढ़त के दौरान 19,300 और 19,500 के दो बाधा स्तर काफी महत्वपूर्ण हैं वहीं गिरावट आने पर 18,500 और 18,200 के दो समर्थन स्तर काफी अहम है (कल के कारोबार में बैंक सूचकांक 19075 पर बंद हुआ था)। (शेयर मंथन 28 फरवरी 2015) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"