ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने आज बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance), अतुल ऑटो (Atul Auto), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), वोकहार्ट (Wockhardt) और केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (437.00) में 450 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 430 रुपये पर रखा जाये। वहीं अतुल ऑटो (439.50) के बारे में उन्होंने सलाह दी है कि इसे 460 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 428 रुपये होगा।
इंडसइंड बैंक (818.85) के लिए राजेश अग्रवाल ने 840 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 804 रुपये का है। उन्होंने वोकहार्ट (1351.90) को 1394 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1327 रुपये पर रखने को कहा है। केसोराम इंडस्ट्रीज (78.10) के लिए उनकी रायहै कि आज इसका लक्ष्य भाव 85 रुपये बनता है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 74 रुपये होना चाहिए। ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 जून 2015)
Add comment