
आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज मगलवार की तकनीकी रिपोर्ट में यूपीएल (UPL) और अशोक लेलैंड (Ashok leyland) में खरीदारी करने की सलाह दी है।
इसने कहा है कि यूपीएल (467) को 458-463 रुपये के बीच खरीद कर 785 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 449 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी करने के बाद भाव इस स्तर से नीचे जाने लगे तो सौदा काट लें।
अशोक लेलैंड (93.85) के लिए इसने सलाह दी है कि 91.75-92.75 रुपये के बीच खरीदारी करके 98 रुपये का लक्ष्य रखा जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 90 रुपये पर रखा जाये।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन,13 अक्टूबर 2015)
Add comment