शेयर मंथन में खोजें

मारुति सुजुकी, पेट्रोनेट एलएनजी, सन फार्मा और यस बैंक खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार, 12 नवंबर के एकदिनी कारोबार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG), सन फार्मा (Sun Pharma) और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि मारुति सुजुकी को 7280-7265 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 7315, 7340, 7375 और 7410 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 7250/7235 रुपये रखें।
पेट्रोनेट एलएनजी के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 225/224 रुपये के करीब खरीदें और 221/219 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 228,230 और 232 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

सन फार्मा के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 597-594 रुपये के करीब खरीदें और 589/586 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 604,608-610 और 616 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

यस बैंक के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 227-225 रुपये के करीब खरीदें और 222/220 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 232, 235 और 238-40 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"