शेयर मंथन में खोजें

तिमाही आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 15.6% बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 15.6% फीसदी बढ़कर 15792 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के मुनाफे में विंडफॉल टैक्स के कारण 1898 करोड़ रुपये की कमी आई है।

 कंपनी का आय में 5.6% की गिरावट देखी गई है और यह 2.3 लाख करोड़ रुपये से घटकर 2.17 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे (EBITDA) में 12.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 31,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 35,247 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का मार्जिन 13.6% से बढ़कर 16.2% के स्तर पर आ गया है।

वहीं टेलीकॉम कंपनी जियो का तिमाही आधार पर मुनाफा 3.2% फीसदी बढ़कर 4729 करोड़ रुपये से 4881 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं जियो की आय 24275 करोड़ रुपये से 2.5 फीसदी बढ़कर 24892 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 4.2% बढ़कर 12011 करोड़ रुपये से 12519 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 49.5% से बढ़कर 50.3% हो गया है। जियो का एआरपीयू (प्रति ग्राहक से होने वाली औसत आय) 177.2 रुपये से बढ़कर 178 रुपये हो गया है। वहीं ग्राहकों की संख्या 42.7 करोड़ से बढ़कर 43.29 करोड़ हो गया है।

जहां तक कंपनी के रिटेल कारोबार का सवाल है तो सालाना आधार पर मुनाफे में 6.2% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 2259 करोड़ रुपये से बढ़कर 2400 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की रिटेल कारोबार की आय में 18.6% की वृद्धि हुई है। रिटेल कारोबार की आय 50654 करोड़ रुपये से बढ़कर 60096 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कामकाजी मुनाफा 24.9% बढ़कर 3822 करोड़ रुपये से 4773 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन 7.5% से बढ़कर 7.9% हो गया है।

ऑयल ऐंड गैस एक्सप्लोरेशन ऐंड प्रोडक्शन कारोबार की आय तिमाही आधार पर 16.1% बढ़ी है। आय 3853 करोड़ रुपये से बढ़कर 4474 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में 22.3% की बढ़ोतरी देखी गई है और यह 3171 करोड़ रुपये से बढ़कर 3880 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 82.3% से बढ़कर 86.7% के स्तर पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एनसीडी (NCDs) से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। वहीं 20 जनवरी से के वी कामत ने स्वतंत्र निदेशक के तौर पर कामकाज संभाल लिया है।

(शेयर मंथन, 22 जनवरी 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"