
इंफ्रा सेक्टर की कंपनी पटेल इंजीनियरिंग को मध्य प्रदेश में ऑर्डर मिला है। पटेल इंजीनियरिंग को यह ऑर्डर उसकी जेवी (JV) यानी ज्वाइंट वेंचर के साथ मिला है। जेवी को 1275 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में कंपनी की हिस्सेदारी 446 करोड़ रुपये की है।
कंपनी 22 अगस्त को इस प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर चुनी गई थी। कंपनी की जेनी को यह ऑर्डर मध्य प्रदेश जल निगम से मिला है। पटेल इंजीनियरिंग सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसको हाइड्रोपावर और इरिगेशन (सिचाई) सेक्टर से कामों का अच्छा अनुभव है। कंपनी की जेवी में 35% की हिस्सेदारी है। इस प्रोजेक्ट को ईपीसी के तहत विकसित करना है । इसका मतलब इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है। साथ ही टेस्टिंग, कमिशनिंग और ट्रायल रन और ऑपरेशन की भी जिम्मेदारी होगी। साथ ही प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद 10 साल तक रख-रखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी के ऊपर होगी। इस प्रोजेक्ट को टर्नकी (Turn Key) आधार पर पूरा किया जाना है। इसके तहत उज्जैन और इंदौर जिले के नर्मदा-गंभीर प्रोजेक्ट के लिए मल्टी विलेज वॉटर ड्रिंकिंग वॉटर सप्लाई मुहैया कराना है। इस प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा करना है।
(शेयर मंथन, 6 सितंबर 2023)
Add comment