
अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी डीएफसी (DFC) ने टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड यानी टीपीआरईएल (TPREL) के लिए वित्तीय मदद को मंजूरी दी है। डीएफसी से टीपीआरईएल को 42.5 करोड़ डॉलर की मदद को मंजूरी मिली है जो करीब 3521 करोड़ रुपये के बराबर है। कंपनी को यह मदद तमिलनाडु में 4.3 गीगा वाट क्षमता वाले सोलर सेल इकाई लगाने के लिए दी गई है।
कंपनी अपनी सब्सिडियरी के जरिए यह इकाई लगाएगी। इस इकाई से पहले मॉड्यूल का उत्पादन साल के अंत तक होने की उम्मीद है। वहीं पहले सेल का उत्पादन वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के बोर्ड ने टाटा पावर सोलर लिमिटेड, जो कि टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड की सब्सिडियरी है, को 42.5 करोड़ डॉलर की वित्तीय मदद को मंजूरी दी है। कंपनी को यह मदद 4.3 गीगा वाट क्षमता वाले सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग इकाई के आगामी ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए दी गई है। टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि, डीएफसी की ओर से मिले इस मदद की सराहना की है। कंपनी को डीएफसी से मिली यह मदद टाटा पावर में उसके भरोसे को दर्शाता है। डीएफसी की ओर से मिले इस मदद से रिन्युएबल और क्लीन एनर्जी कार्यक्रम को लागू करने में मददगार साबित होगी। टाटा पावर का शेयर बीएसई पर 1.17% चढ़ कर 270 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2023)
Add comment