
विश्व की सबसे बड़ी एल्युमिनियम रॉलिंग और रिसाइक्लिंग कंपनी हिन्डाल्को ने इटली की कंपनी के साथ करार किया है। हिन्डाल्को ने इटली की कंपनी मेत्रा (METRA) के साथ हाई स्पीड वाली एल्युमिनियम रेल कोच बनाने के लिए करार किया है।
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि इस करार का लक्ष्य हाई स्पीड वाली एल्युमिनियम रेल कोच बनाने के लिए फैब्रिकेशन तकनीक को साझा करना है।
आपको बता दें कि इटली की कंपनी Metra के पास एल्युमिनियम से जुड़े एक्सट्रूजन, वेल्डिंग छह दशकों का अनुभव है। कंपनी अपनी यह तकनीक फिलहाल केवल यूरोप, चीन, जापान के अलावा कुछ और देशों में अपनी सेवाएं देती है।
हिन्डाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा कि Metra के साथ यह करार भारत में पैसेंजर ट्रेन के लिए एल्यूमिनियम एक्सट्रूजन की एक नए युग की शुरुआत है। यह एल्युमिनियम के लिए कंपनी के व्यावसायिक गाड़ियों, फ्रेट वैगंस (मालगाड़ी के डिब्बे), बिजली से चलने वाली के अलावा पैसेंजर ट्रेन में इस्तेमाल होता है। इस करार से ट्रेन के कार्यक्षमता में बढ़ोतरी के साथ टिकाऊ और सतत प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इस नई तकनीक से कोच के वजन में कमी आएगी। वहीं Metra के मुख्य कार्यकारी अधिकारी Enrico Zampedri ने कहा कि हिन्डाल्को के साथ करार के जरिए कंपनी को अपनी एल्युमिनियम एक्सट्रूजन के क्षेत्र में तकनीकी दक्षता को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। हिन्डाल्को का शेयर बीएसई पर 1.53% गिर कर 477.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 12 सितंबर 2023)
Add comment