
वैश्विक स्तर की प्रोपराइटरी ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस बनाने वाली यूनो मिंडा ने ऐलान किया कि कंपनी के बोर्ड ने यूनो मिंडा यूरोप में बाकी बच्चे हिस्से को खरीदने के लिए मंजूरी दी है।
कंपनी इस बाकी बचे हिस्से के खरीद पर 11.58 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस हिस्सा खरीद के बाद यूनो मिंडा यूरोप कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियर बन जाएगी। कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी यूनो मिंडा यूरोप में 3.81% हिस्सा खरीदेगी जो कि फिलहाल George Hutter के पास है। फिलहाल यूनो मिंडा यूरोप Gmbh कंपनी की स्टेप डाउन सब्सडियरी है। George Hutter की हिस्सेदारी कंपनी एसएएम (SAM) ग्लोबल (SAM Global Pte Ltd) खरीदेगी जो कि यूनो मिंडा की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है। यूनो मिंडा ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की एक बड़ी कंपनी है जो बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए कंपोनेंट (EV) बनाने का काम करती है। यूनो मिंडा का शेयर बीएसई (BSE) पर 3.62% गिर कर 605.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 12 सितंबर 2023)
Add comment