
फार्मा कंपनी सुवेन फार्मा को कैबिनेट से खुशखबरी मिली है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति यानी सीसीईए (CCEA) ने सुवेन फार्मा में 9589 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है।
कंपनी में यह निवेश साइप्रस की कंपनी Berhyanda लिमिटेड करेगी। विदेशी निवेश की इस मंजूरी के बाद सुवेन फार्मा के 76.1 फीसदी शेयरों का अधिग्रहण संभव हो सकेगा। यह अधिग्रहण Berhyanda लिमिटेड अनिवार्य ओपन ऑफर के जरिए करेगी। यह अधिग्रहण मौजूदा प्रोमोटर्स शेयरधारकों और पब्लिक शेयरधारकों से करेगी। कैबिनेट से विदेशी निवेश की मंजूरी के बाद सुवेन फार्मा का शेयर 0.89% चढ़ कर 518 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 556 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। कंपनी के 10.27 लाख शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिली। कंपनी का मार्केट कैप 13171 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। 5 अप्रैल 2023 को कंपनी के शेयर ने 375 रुपये प्रति शेयर का स्तर छुआ था जो 52 हफ्ते का निचला स्तर था। साल 2018-19 से लेकर 2022-23 के दौरान फार्मा सेक्टर में 43,713 करोड़ का विदेशी निवेश आया है। पिछले वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 58 फीसदी की वृद्धि हुई है।
(शेयर मंथन, 13 सितंबर 2023)
Add comment