शेयर मंथन में खोजें

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किए शानदार नतीजे, चौथी तिमाही में मुनाफा 18.3% बढ़ा

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 18.3% की बढ़ोतरी हुई है।

 मुनाफा 859 करोड़ रुपये से बढ़कर 1020 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय चौथी तिमाही में 14.6% बढ़ी है। आय 8307 करोड़ रुपये से बढ़कर 9519 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफा 1083 करोड़ रुपये से बढ़कर 1359 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन 13% से बढ़कर 14.3% हो गया है। कंपनी ने 40 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी वित्त वर्ष 2025 FY25 की पहली छमाही में Xoom 125CC को बाजार में उतारेगी। FY25 की पहली छमाही में Xoom 160CC भी बाजार में उतारेगी। कारोबार विस्तार के लिए ब्राजील में नई सब्सिडियरी का गठन करेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने दमदार नतीजों के बाद FY25 के लिए मजबूत गाइडेंस दी है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की आय दहाई अंकों में होगी। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन 14-16% के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट शेयर बढ़ने से 2 व्हीलर इंडस्ट्री की ग्रोथ से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन रहेगा। कंपनी का चैनल एफिशिएंसी बढ़ाने पर फोकस है। हीरो 2.0 स्टोर को 400 से बढ़कर 600-700 करेगी। अगले 1-2 महीनों में Karizma, Mavrick और Harley की क्षमता 10,000 प्रति महीने करेगी। Xtreme 125R की क्षमता 22,000-25,000 प्रति महीने करेंगे। FY25 के लिए कैपेक्स गाइडेंस 1000-1500 करोड़ रुपये के दायरे में बरकरार है। दमदार नतीजों से ब्रोकरेज हाउसेज ने लक्ष्य बढ़ाए हैं।

(शेयर मंथन, 13 मई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन का ग्राहक बनें, 80% तक छूट पायें

    निवेश मंथन पत्रिका के डिजिटल संस्करण का नियमित ग्राहक बनने के लिए कृपया नीचे दिये हुए क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करें और इस फॉर्म को भर कर सबमिट करें। 

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"