हिंदुस्तान यूनिलीवर बेचें, टाटा केमिकल्स और श्रीराम फाइनेंस खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (18 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd) का स्टॉक बेचने, जबकि टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals Ltd) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।

गुरुवार, 18 मई के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह

इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने गुरुवार (18 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने की, जबकि यूएसडी आईएनआर (Usdinr)  को बेचने की सलाह दी है।

गुरुवार, 18 मई के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (18 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए टानला प्लैटफॉर्म्स (Tanla Platforms Ltd), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Ltd), एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies Ltd), बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International Ltd) और जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

निफ्टी, यूनाइटेड स्पि‍रिट्स, कोफॉर्ज, पीएनसी इन्‍फ्राटेक और सोनाटा सॉफ्टवेयर खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (17 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits Ltd), कोफॉर्ज (Coforge Ltd), पीएनसी इन्‍फ्राटेक (PNC Infratech Ltd) और सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। आज पीएनसी इन्‍फ्राटेक और सोनाटा सॉफ्टवेयर के स्टॉक में मंगलवार (16 मई) के भाव पर क्रमश: 14 दिन और 30 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है। 

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"