निफ्टी, सेल, डिविस लैबोरेट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, शिल्पा मेडिकेयर, एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी और एफएसएल खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (17 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India Ltd), डिविस लैबोरेट्रीज (Divi's Laboratories Ltd), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare Ltd), एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services Ltd) और फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, शिल्पा मेडिकेयर, एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस का स्टॉक शुक्रवार (14 जुलाई) के भाव पर खरीदने का सुझाव दिया गया है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (17 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd), इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India Ltd), जमना ऑटो इंडस्ट्रीज (Jamna Auto Industries Ltd), सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network Ltd) और पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।