शुक्रवार, 16 जून के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने शुक्रवार (16 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) को खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (16 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya Ltd), वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd), जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences Ltd), वेदांत फैशंस (Vedant Fashions Ltd) और लॉरुस लैब्स (Laurus Labs Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।