सोमवार, 13 मार्च के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने सोमवार (13 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX COPPER), क्रूड ऑयल (Crude Oil), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (13 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए ईक्लर्क्स सर्विसेज (eClerx Services), डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया (Dixon Technologies India), लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels), ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया (Central Depository Services India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।