निफ्टी और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस बेचें, टाइटन कंपनी खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (26 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) को बेचने, जबकि टाइटन कंपनी (Titan Company) के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (26 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए वेदांत फैशंस (Vedant Fashions), लेटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics), महिंद्र ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेश (Housing Development Finance Corporation) और गो फैशन (इंडिया) (Go Fashion (India)) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।