आज एशियन पेंट्स, लॉरुस लैब्स और टाटा मोटर्स में करें कारोबार : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (09 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एशियन पेंट्स (Asian Paints), लॉरुस लैब्स (Laurus Labs) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में कारोबार करने की सलाह दी है।