एचडीएफसी लाइफ, द रैमको सीमेंट्स और सन टीवी खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (23 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company), द रैमको सीमेंट्स (The Ramco Cements) और सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के शेयरों में खरीदारी करने की सिफारिश की है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (23 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda), सीएट (Ceat), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।