बुधवार, 21 सितंबर के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (20 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries), वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global), सिप्ला (Cipla), ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) और बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।