सोमवार के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने सोमवार (23 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX COPPER) और क्रूड ऑयल (Crude Oil) खरीदने की और डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (08 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), गुजरात मिनरल डेवलपमेंट (Gujarat Mineral Development), पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) और सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।