निफ्टी, हैवेल्स खरीदें, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में गुरुवार (30 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), हैवेल्स (Havells) के शेयर खरीदने और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (29 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए एनआईआईटी (NIIT), जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies), द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स (The Indian Wood Products), जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre and Industries) और वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।