आज कोलगेट पालमोलिव इंडिया, लॉरुस लैब्स और एनसीसी में करें कारोबार : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (16 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में कोल्गेट पाल्मोलिव इंडिया (Colgate-Palmolive (India)), लॉरुस लैब्स (Laurus Labs) और एनसीसी (NCC) के शेयर में कारोबार करने की सलाह दी है।