भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स खरीदें, डीएलएफ बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (13 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) और एशियन पेंट्स (Asian Paints Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि डीएलएफ (DLF Ltd) को बेचने की सलाह दी है।