पीरामल एंटरप्राइजेज और डेल्टा कॉर्प खरीदें, जे के सीमेंट बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (15 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises Ltd) और डेल्टा कॉर्प (Delta Corp Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबिक जे के सीमेंट (J. K. Cement Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।