आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और भारती एयरटेल में करें कारोबार : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (19 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), कोल इंडिया (Coal India) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में कारोबार करने की सलाह दी है।