इंद्रप्रस्थ गैस और मारिको खरीदें, हीरो मोटोकॉर्प बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (02 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas Ltd) और मारिको (Marico Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp Ltd) के शेयर बेचने की सलाह दी है।