जेके सीमेंट बेचें, आदित्य बिड़ला कैपिटल और सिप्ला खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (18 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में जेके सीमेंट (J. K. Cement Ltd) का स्टॉक बेचने, जबकि आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital Ltd) और सिप्ला (Cipla Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।