शुक्रवार, 17 नवंबर के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी-करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने शुक्रवार (17 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver) और क्रूड ऑयल (Crude Oil) खरीदने, जबकि कॉपर (Copper) को बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (17 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance Ltd), जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (General Insurance Corporation of India Ltd), जोमाटो (Zomato Ltd), नेटवर्क 18 मीडिया ऐंड इनवेस्टमेंट्स (Network 18 Media & Investments Ltd) और एनआईआईटी (Zomato Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।