निफ्टी और आईटीसी बेचें, टाइटन कंपनी खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (28 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और आईटीसी (ITC Ltd) का स्टॉक बेचने, जबकि टाइटन कंपनी (Titan Company Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (28 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance Ltd), फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions Ltd), इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स (Electrosteel Castings Ltd), गैब्रियल इंडिया (Gabriel India Ltd) और सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स इंडिया (Century Plyboards (India) Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।