सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें एनटीपीसी (NTPC) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green) को लेकर बाजार में उत्साह तो बहुत है, लेकिन यह उत्साह हकीकत से ज्यादा हाइप (Hype) पर आधारित लगता है। कंपनी के शेयर का वैल्यूएशन फिलहाल काफी ऊंचा है, जिससे निवेशकों में डर का माहौल बन गया है। अगर तिमाही परिणामों पर नजर डालें, तो दिसंबर तिमाही में कंपनी का लाभ लगभग 500 करोड़ रुपये था, जो जून तिमाही में बढ़कर 680 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, पिछले साल की जून तिमाही में भी ऐसा ही एक उछाल देखा गया था। यानी तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन सुधार तो दिखा रहा है, लेकिन यह सतत (Sustainable) नहीं कहा जा सकता। एनटीपीसी ग्रीन में फिलहाल सबसे बड़ा जोखिम वैल्यूएशन का बोझ है। जब तक कंपनी अपनी ग्रोथ दर और लाभ में ठोस सुधार नहीं दिखाती, तब तक इन ऊंचे दामों पर निवेश सावधानीपूर्वक और सीमित मात्रा में ही किया जाना चाहिए।
(शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)