शेयर मंथन में खोजें

होटल शेयरों में आगे कितनी वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है? जानिए एक्सपर्ट की राय

साक्षी मित्तल जानना चाहते हैं कि उन्हें होटल (Hotels) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि पिछले कुछ तिमाहियों में भारत का होटल सेक्टर जबरदस्त गति से उभरा है। महामारी के बाद यात्रा, पर्यटन और बिजनेस ट्रैवल में आई तेजी ने होटल उद्योग को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है। इस समय बाजार में तीन प्रमुख कंपनियों पर निवेशकों की खास नजर है  रॉयल ऑर्किड, लेमन ट्री होटल्स और सामी होटल्स। इन तीनों के बीच मूल्यांकन (valuation) और वृद्धि (growth) के आधार पर जब तुलना की जाती है, तो कई दिलचस्प बातें सामने आती हैं। आज होटल्स में कमरों की दरें (tariffs) पहले से दोगुनी हो चुकी हैं, जो स्पष्ट संकेत है कि मांग बेहद मजबूत है। रॉयल ऑर्किड, लेमन ट्री और सामी होटल्स जैसे स्टॉक्स पोर्टफोलियो में लंबे समय के लिए शामिल किए जा सकते हैं। ये कंपनियां भारत के बढ़ते पर्यटन और उपभोग (consumption) की कहानी को और आगे बढ़ा सकती हैं।


(शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख