सोनम यादव जानना चाहते हैं कि उन्हें नवकार के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने ने 120 शेयर 115 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि नवकर कॉरपोरेशन फिलहाल हायर लो पैटर्न पर काम कर रहा है, जो स्टॉक में सकारात्मक ट्रेंड का संकेत देता है। वीकली चार्ट में यह पैटर्न साफ दिखाई देता है और स्टॉक अभी एक फ्लैगिश फॉर्मेशन में भी है, जो आमतौर पर ब्रेकआउट से पहले का संकेत माना जाता है। फिलहाल स्टॉक की चाल सकारात्मक है और जब तक यह अपने सपोर्ट लेवल को नहीं तोड़ता, तब तक इसे होल्ड रखना समझदारी भरा फैसला होगा। बाजार की भाषा में कहें तो – “ट्रेंड आपका दोस्त है, जब तक वो बदले नहीं।”
(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)