शेयर मंथन में खोजें

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 575 रुपये के भाव पर खरीदे गए शेयरों में दोबारा निवेश यानी “एवरेजिंग अप” करने का सवाल पूछा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फिलहाल जल्दबाजी करने के बजाय कंपनी के नतीजे आने तक इंतजार करना समझदारी होगी। 3000 रुपये से ऊपर के स्तर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए एक बार में लगातार मजबूती बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। यह स्तर स्टॉक के लिए या तो कंसोलिडेशन (ठहराव) का कारण बनेगा या फिर करेक्शन (सुधार) की स्थिति ला सकता है। यानी इस दायरे में शेयर का दाम कुछ समय तक सीमित दायरे में घूमता रह सकता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में राहुल जी का निवेश फिलहाल शानदार स्थिति में है। लेकिन मौजूदा स्तरों पर, बिना रिजल्ट देखे इसमें और जोड़ना जल्दबाजी होगी। बेहतर यही होगा कि वे नतीजों के बाद बाजार की प्रतिक्रिया देखकर निर्णय लें।


(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख