शेयर मंथन में खोजें

एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) कर रही है हिस्सा बेचने पर विचार, शेयर उछला

एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) ने कहा है कि वह जर्मनी स्थित प्रिवइन्वेस्ट (Privinvest) को अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रही है। इस सूचना के बाद एबीजी शिपयार्ड के शेयर में सुबह बाजार खुलते ही काफी तेजी दिखी, हालाँकि दोपहर में यह ऊपरी स्तरों से कुछ नीचे आया है। खबरों के मुताबिक प्रिवइन्वेस्ट 1000 करोड़ रुपये में एबीजी शिपयार्ड की 49% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। एबीजी शिपयार्ड के प्रमोटरों के पास न्यूनतम 26% हिस्सेदारी बनी रहेगी। प्रिवइन्वेस्ट (Privinvest) कंपनी के पास जर्मनी में नोबिसक्रुग (Nobiskrug Gmbh) और एड्म कील शिपयार्ड्स, ग्रीस में हेलेनिक शिपयार्ड एस. ए. (Hellenic Shipyards S. A.), फ्रांस में सीएमएन (CMN), यूएई में लॉजिस्टिक्स इंटरनेशनल साल एड्म शिपयार्ड्स का स्वामित्व है। 
आज सुबह एबीजी शिपयार्ड का शेयर पिछले बंद भाव 167.25 रुपये की तुलना में 174.00 रुपये पर खुला और सुबह के कारोबार में ही 186.70 रुपये तक चढ़ा। हालाँकि इसके बाद यह नीचे आने लगा। दोपहर लगभग 2.23 बजे यह शेयर 6.75 रुपये या 4.04% की बढ़त के साथ 174.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"