शेयर मंथन में खोजें

ई-बाइक विकसित करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प अमेरिकी कंपनी में करेगी निवेश

हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक बाइक यानी बिजली से चलने वाली (ई-बाइक) विकसित करने की तैयारी कर रही है। इस दिशा में कंपनी ने एक अमेरिकी कंपनी के
साथ करार किया है।

 हीरो मोटोकॉर्प अमेरिका की जीरो मोटरसाइकिल (Zero Motorcycles) के साथ मिलकर ई-बाइक बनाएगी। इसके लिए कंपनी 6 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 490 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। देश की सबसे बड़ी दोपहिया बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अमेरिका के कैलिफोर्निया आधारित कंपनी के साथ करार के लिए समझौते को अंतिम रुप देने का काम कर रही है। जीरो मोटरसाइकिल प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन बनाती है। हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने जीरो मोटरसाइकिल में 490 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि जीरो मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन बनाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है। जीरो मोटरसाइकिल का 2021 में कंसोलिडेटेड आय 6.07 करोड़ अमेरिकी डॉलर था। हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक तरीके से प्रवेश कर रही है। इसके लिए कंपनी खुद के स्तर के अलावा दूसरी कंपनियों से करार के जरिए इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रही है। कंपनी 7 अक्टूबर को अपने इमर्जिंग मोबिलिटी ब्रांड विडा यानी Vida को बाजार में उतार रही है। कंपनी का पहले से दोपहिया बनाने वाली कंपनी एथर (Ather) एनर्जी में 35 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 2.11 गिरकर 2,534.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 29 सितंबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"