शेयर मंथन में खोजें

जानिए, इस बार दिवाली पर क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का सही समय?

भारत में शेयर बाजार में मुहुर्त ट्रेडिंग की परंपरा मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा सौ साल से भी अधिक समय पुरानी है।

इस बार बांबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 7 नवंबर को दिवाली के दिन 90 मिनट तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। बीएसई और एनएसई में शाम पांच बजे मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होगी, जबकि आम निवेशक साढ़े पांच से साढ़े छह बजे के बीच शेयर खरीद या बेच सकते है।
मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होने से पहले बीएसई में लक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम होगा। शेयर बाजार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुहुर्त ट्रेडिंग शाम पांच बजे शुरू होगी और शुरुआती 15 मिनट में ब्लॉक डील सेशन होगा। उसके बाद प्री-ओपेन सेशन होगा और फिर एक घंटे सामान्य ट्रेडिंग चलेगी। शाम 6.30 से 6.40 तक कूलिंग पीरियड रहेगा। दिवाली के दिन इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स में भी ट्रेडिंग होगी।
आपको बता दें, भारत में कारोबारी वर्ग दिवाली के दिन को नये वर्ष या नव संवत के रूप में मनाता है। माना जाता है कि इस दिन किसी काम की शुरुआत का सबसे अच्छा समय होता है। खासतौर से अगर किसी कारोबारी या व्यापारी गतिविधि की शुरुआत की जाये। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख